श्रीनगर (Srinagar)की डल झील (Dal Lake)में आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत श्रीनगर के डल झील पर जश्न ए आजादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पारंपरिक रूप से आजादी का जश्न मनाया गया. इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt Governor Manoj Sinha) ने भी शिरकत की, इस अवसर पर लेजर शो के दौरान खूबसूरत नजारा देखा गया
#Srinagar #DalLake #AzadiKaAmritMahotsav
Azadi Ka Amrit Mahotsav, ManojSinha, DalLake, Sinagar Jammu Kashmir , Jashn-e Azadi program at Dal Lake , Lt Governor Manoj Sinha, independence day 2022, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़